गर्मी आ गई है और इस गर्मी अगर आप AC, पंखे या कूलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां आपको 60% तक की छूट पर ये सभी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। हम बात कर रहे हैं ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर चल रही समर अप्लायंसेज सेल के बारे में, अमेजन की इस सेल में एयर कूलर, एयर कंडीशनर, पंखे सबसे सस्ते में मिल रहे हैं। अमेजन की इस सेल में आपको बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेनदेन करने पर 10% तत्काल छूट का लाभ भी मिल जाएगा। इसलिए, यदि आप ब्रांडेड कूलर, एसी, पंखे खरीदना चाहते हैं, तो 9 अप्रैल 2022 से पहले खरीद लें। क्योंकि 9 अप्रैल को ये सेल खत्म हो जाएगी और फिर आपको ये प्रोडक्ट्स महंगे मिलेंगे:
ये भी पढ़ें:- Vodafone-Idea लाई एक महीने चलने वाले 2 सबसे सस्ते Plan, टेंशन में एयरटेल और जियो
संबंधित खबरें
कूलर पर इतने रुपये की छूट
Symphony Hicool i Personal Air Cooler
इस सेल में आप 31 लीटर कैपेसिटी वाले इस कूलर को 15% की छूट पर खरीद सकते हैं। ये कम पॉवर कंसम्पशन वाला कूलर आपको 8,899 रुपये में मिल जाएगा।
Bajaj PX Personal Air Cooler
इसके साथ ही अमेजन सेल में बजाज कंपनी के इस ब्रांडेड कूलर पर 32% का डिस्काउंट मिल रहा है। 36 लीटर वाटर टैंक वाला ये कूलर आम कूलर से आपके रूम को ज्यादा जल्दी ठंडा करेगा क्योंकि इसकी फैन स्पीड काफी अच्छी है। इस कूलर को आप 6,199 रुपये में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- SBI ग्राहकों को खतरा! बैंक ने दी इस SMS से बचने की चेतावनी, फंस गए तो लग जाएगा लाखों का चूना
AC पर इतना डिस्काउंट
Voltas Inverter Split AC
एयर कंडीशनर की बात करें तो अमेजन सेल में आपको ये शानदार 5 स्टार रेटिंग वाला स्पलिट एसी 42% की छूट पर मिल जाएगा। आप इस धांसू एसी को बस 39,999 में खरीद सकते हैं।
Carrier Inverter Split AC
4 इन 1 कुलिंग वाला ये बढ़िया एसी अमेजन की समर सेल में सबसे ज्यादा छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है। बता दें कि इस एसी पर आपको 46% का Off मिल जाएगा, जिसके बाद आप सिर्फ 36,500 रुपये में खरीद पायेंगे।
*ज्यादा जानकारी और सभी ऑफर्स से जुड़ी डिटेल्स के बारे में जानने के लिए आपको Amazon.com पर जाना होगा। यहां आपको कई बेहतरीन डील और डिस्काउंट मिल जायेंगे।