नई दिल्ली. गूगल (Google) ने कुछ समय पहले एक खास सर्विस पेश की थी कि यूजर अपने फोन के जरिए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी (Android Smart TV) पर ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं. गूगल द्वारा इस फीचर के अनाउंस किए जाने के बाद यूजर काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे. इस फीचर के अनाउंस होने के बाद इसको कई स्टेज में टेस्ट किया गया, लेकिन यह ज्यादा यूजर तक रोल आउट नहीं हो पाया.
अब गूगल ने इस फीचर को विश्वभर के सभी यूजर तक पहुंचाने के लिए इसे बड़े स्तर पर रोल आउट करना शुरू कर दिया है. यदि आपने इस फीचर के बारे में अब तक नहीं सुना है तो चिंता मत कीजिए, हम आपको इसके काम करने का तरीका और इसके फायदे विस्तार से बताएंगे.
स्मार्ट टीवी पर ऐप इंस्टॉल करना हुआ आसान
स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी पर प्ले स्टोर (Play Store) के माध्यम से ऐप्स को सर्च करना काफी मुश्किल भरा काम होता है. एंड्रॉयड टीवी (Android TV) लांच होने के कई सालों बाद गूगल ने महसूस किया कि इस समस्या का निदान किया जाना चाहिए. गूगल ने अनाउंस किया कि यूजर अब अपने स्मार्टफोन के जरिए भी अपने स्मार्ट टीवी पर ऐप्स इंस्टॉल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें – महिलाओं की वायरल अंतरंग तस्वीरें खोजकर खुद ही हटा देगा Facebook का ये फीचर
नई सर्वर-साइड अपडेट के बाद यूजर अब अपने स्मार्ट टीवी डिवाइस पर, अपने स्मार्टफोन के माध्यम से प्लेस्टोर इस्तेमाल करते हुए ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं. यह ऑप्शन केवल उन्हीं ऐप्स पर नजर आता है, जिसे कि एंड्रॉयड टीवी पर इंस्टॉल किया जा सकता है.
दोनों डिवाइसेज में होना चाहिए एक ही अकाउंट
इस ऑप्शन को इस्तेमाल करने के लिए गूगल ने एक कंडीशन रखी है. वह कंडीशन यह है कि स्मार्टफोन और एंड्रॉयड टीवी दोनों में एक ही गूगल अकाउंट इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इस फीचर के तहत गूगल प्ले स्टोर पर इंस्टॉल बटन के लिए एक dropdown-menu दिया गया है, जो आपके रजिस्टर्ड स्मार्ट डिवाइसेज की लिस्ट दिखाता है.
ये भी पढ़ें – सरकारी सुविधा: WhatsApp पर मिलेंगे डॉक्टर, बस उन्हें Hi लिखें और लें परामर्श
ऐप इंस्टॉल करने के लिए आप अपना डिवाइस चुन सकते हैं. यदि आप कोई ऐप सिर्फ अपने स्मार्टफोन पर ही इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप उसी dropdown-menu में से अपना स्मार्टफोन चुने, मगर यदि आपको वह ऐप अपने स्मार्ट टीवी पर इंस्टॉल करना है तो उसके लिए आपको dropdown-menu में से ही स्मार्ट टीवी का चुनाव करना होगा.
यदि अभी तक आपको यह फीचर नहीं मिला है तो आप अपने डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर को मैनुअली अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद भी यदि आपको यह फीचर नहीं मिलता है तो आपको कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Android, Google apps, Smart TV, Smartphone