
रूस के विपक्ष के नेता अलेक्सी नवेलनी ने स्वस्थ होने के बाद वतन वापस लौटने की घोषणा की है. (फोटो- AP)
Alexei Navalny plans return to Russia: रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी नवेलनी (Alexei Navalny) ने यह घोषणा की है कि वह 17 जनवरी 2021 को जर्मनी (Germany) से वतन के लिए वापसी करेंगे. नवेलनी के इस घोषणा के बाद से ही रूस की सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की बैचेनी बढ़ गई है. अलेक्सी नवेलनी को वतन लौटने के बाद वर्ष 2014 के एक मामले में जेल जाना पड़ सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 5:42 PM IST
नोविचोक जहर से जान लेने की हुई थी कोशिश
आपको बता दें कि नवेलनी को पिछले साल रूस में घातक जहर नोविचोक नर्व एजेंट (Novichoc Nerve Agent) से निशाना बनाया गया था जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया था और किसी तरह उनकी जान बची थी. नवेलनी को पिछले साल अगस्त में उस वक्त नावोचिक नर्व एजेंट दे दिया गया था जब वे रूस के पश्चिमी प्रांत से फ्लाइट पकड़कर मास्को आने वाले थे. अचानक प्लेन में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. नवेलनी की प्रवक्ता ने बताया था कि उन्हें घातक जहर दिया गया है. उन्हें इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया.
Alexey Navalny has announced he’s planning to return to Russia on January 17. He’s been in Germany recovering after poisoning.
He could face prison on his return. Russia’s prison service yesterday asked for a previous suspended sentence against him to be turned into jail time. https://t.co/FsShwTTCLf— Emily Sherwin (@EmilyCSherwin) January 13, 2021
अब देश लौटने का समय आ गया है: नवेलनी
नवेलनी के विरोधियों ने उन्हें मारने की साजिश रची थी. इसमें रूसी सरकार का हाथ होने का शक भी जाहिर किया गया था. हालांकि रूसी अधिकारियों ने इसमें किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार कर दिया था. नावेल्नी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अब देश लौटने का समय आ गया है. रूस में उनके खिलाफ कई सारे मुकदमे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PAK: गुरूद्वारा ननकाना साहिब में तोड़फोड़ के लिए 3 व्यक्ति दोषी करार, 2 साल की जेल
ट्रंप को हटाने के लिए लोअर हाउस ने 25वें संशोधन को लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित किया
पुतिन के विरोधी पेशे से वकील अलेक्सी नवेलनी, पुतिन के धुर विरोधी माने जाते हैं. वे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कई बार अभियान चला चुके है. पुतिन विरोधी रैलियों के चलते उन्हें कई बार जेल में रहना पड़ा था. 2018 में वे पुतिन के खिलाफ चुनाव में हिस्सा लेना चाहते थे लेकिन उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया गया. 2017 में उनके चेहरे पर कुछ लोगों ने उनके चेहरे पर एंटीसेप्टिक डाल दिया था जिसमें उनकी एक आंख खराब हो गई थी.