मोबाइल बनाने वाली कंपनी Nokia ने हाल ही अपने पहले लैपटॉप PureBook X14 को भारत में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है। इस लैपटॉप को आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं। नोकिया PureBook X14 की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्क्रीन है जो काफी स्लिम है और इसका डिस्प्ले बेजेललेस है। इसके साथ ही PureBook X14 में एक बड़ा टच पैड दिया गया है जो इसे और खास बनाता है। Nokia PureBook X14 लैपटॉप को 5,000 रुपये प्रतिमाह नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीद पाएंगे। इस लैपटॉप की कीमत कंपनी ने 59,990 रुपये रखी है। लैपटॉप की खरीद पर कंपनी अधिकतम 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है।
लैपटॉप पर मिलने वाले बैंक ऑफर्स
Nokia PureBook X14 लैपटॉप को SBI कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी छूट मिल रही है। वही Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- WhatsApp के नए फीचर की टेस्टिंग शुरू, जल्द आप लैपटॉप से भी कर सकेंगे विडियो और वॉइस Calling
Nokia PureBook X14 के स्पेसिफिकेशन्स
>> इस लैपटॉप में 14 इंच फुल एचडी IPS डिस्पले मिलेगी, जो Dolby Vision, 86 प्रतिशत बॉडी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 250 nits पीक ब्राइटनेस, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। >> Nokia PureBook X14 में Intel Core i5 10th जनरेशन प्रोसेसर दिया गया है। यह 1.6GHz बेस फ्रिक्वेंसी और 4.2GHz अधिकतम टर्बो फ्रिक्वेंसी के साथ आएगा।
>> लैपटॉप में ग्राफिक्स के तौर पर इंटीग्रेटेड इंटेल यूएचडी 620 ग्राफिक्स के साथ ही 1.1GHz टर्बो स्पीड और 4K सपोर्ट के साथ आएगा।
>> लैपटॉप में Intel Quick Sync Video, Intel InTru 3D Technology और Intel Clear Video HD टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा।