
इन टिप्स की मदद से चमक रखें बरकरार. Image Credit:Pexels/Aphiwat chuangchoem
लकड़ी के बर्तनों (Wooden Utensils) की साफ-सफाई करना आसान नहीं होता. इसमें काफी समय लगता है. अगर इन्हें अच्छी तरह साफ न किया जाए तो इनकी चमक (Shine) फीकी पड़ने लगती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 24, 2020, 4:54 PM IST
नींबू से जाएगी दुर्गंध
लकड़ी के बर्तनों को साफ करने में नींबू काफी कारगर होता है. इन्हें साफ करने के लिए गरम पानी में एक नींबू का रस निचोड़ लें. इसके बाद गंदे और दुर्गंध वाले बर्तनों को इस पानी में कुछ देर भिगो दें. फिर इन बर्तनों को निकाल लें और इन्हें सूती कपड़े से साफ करके धूप में जरूर सुखा लें.
ये भी पढ़ें – नेचुरल माउथ फ्रेशनर और दांतों के लिए वरदान है दातुनसिरका लाएगा चमक
लकड़ी के बर्तनों को सिरके की मदद से भी आसानी से साफ किया जा सकता है. इसके लिए किसी बर्तन में सिरका लें. इसमें एक चम्मच शहद मिला लें. अब ज्यादा मात्रा में रूई लें और इसे इस मिश्रण में मिलाकर निचोड़ लें. फिर इस रूई से बर्तनों को रगड़ कर साफ करें. अगर आप कई बार यही क्रम दोहराएंगे तो बर्तनों से आने वाली दुर्गंध दूर हो जाएगी और आपके बर्तन साफ नजर आने लगेंगे.
ये भी पढ़ें – नेफ्रोटिक सिंड्रोम: ज्यादातर बच्चों में होती है ये घातक बीमारी
बेकिंग सोडा से बर्तन होंगे साफ
बेकिंग सोडा और नींबू के रस से भी लकड़ी के बर्तन जल्दी साफ हो जाते हैं. इसके लिए बेकिंग सोडा और नींबू के रस का मिश्रण तैयार कर लें. फिर इस मिश्रण को अपने बर्तनों पर लगाएं और कुछ देर के लिए इसे लगा रहने दें. जब यह सूखने लगे तो बर्तनों को गरम पानी से धोकर साफ कर लें. आपके बर्तन चमक जाएंगे.