अगर आपको कम कीमत में बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो अमेजन इंडिया पर चल रही स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल आपके लिए ही है। 1 अप्रैल को शुरू हुई यह सेल आप खत्म होने वाली है। सेल के आखिरी दिन आप रियलमी के सुपरहिट बजट स्मार्टफोन Realme Narzo 50 (4जीबी+64जीबी) को आप 12,999 रुपये की बजाय 11,749 रुपये में खरीद सकते हैं।
फोन पर इस डिस्काउंट के लिए आपको CITI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। खास बात है कि फोन को आप एक्सचेंज ऑफर के तहत मात्र 1440 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन पर कंपनी 11,550 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। ऐसे में अगर आपको पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिल जाता है, तो यह फोन आप केवल 1440 रुपये में खरीद सकते हैं।
नारजो 50 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 6जीबी तक की LPDDRx रैम और 128जीबी तक के UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन की सबसे बड़ी खूबी है फोन में कंपनी 11जीबी तक का डाइनैमिक रैम सपोर्ट भी दे रही है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A33 5G की कीमत लीक, मिलेगा दमदार डिस्प्ले और कैमरा, प्रोसेसर भी शानदार
प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट दिया गया है। फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिलेंगे। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट लेंस दिया गया है।
सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी यूएसबी टाइप-C पोर्ट चार्जिंग के साथ आती है।
(Photo Credit: mmtotaledu)
यह भी पढ़ें: 50MP रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा, Motorola के इस फोन में ताबड़तोड़ फीचर