टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कुछ दिन पहले अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में एक महीने की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान को ऐड किया है। कंपनी का यह प्लान 259 रुपये का है। इस प्लान के अलावा कंपनी के पास 30 दिन तक चलने वाले चार जबर्दस्त प्लान और हैं। इन प्लान्स में कंपनी 50जीबी तक डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ कई शानदार बेनिफिट भी दे रही है।
जियो के 259 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
जियो का यह प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 1.5जीबी डेटा देती है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इन प्लान में आपको देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। कंपनी इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
यह भी पढ़ें: Twitter के बेहद जरूरी फीचर पर एक साल से चल रहा काम, जल्द होगा रोलआउट, Elon Musk ने कराई थी वोटिंग
संबंधित खबरें
जियो के 296 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
जियो के इस प्लान में कंपनी 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए बिना किसी डेली लिमिट 25जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान में भी कंपनी सब्सक्राइबर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
इन प्लान में भी 30 दिन की वैलिडिटी
कंपनी अपने 181 रुपये, 241 रुपये और 301 रुपये वाले प्लान में भी 30 दिन की वैलिडिटी दे रही है। ये सभी डेटा वाउचर हैं। 181 रुपये वाले डेटा वाउचर में आपको 30जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, कंपनी 241 रुपये वाले प्लान में 30 दिन के लिए 40जीबी डेटा दे रही है। बात अगर 301 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें 50जीबी डेटा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: धमाकेदार ऑफर! 2 हजार रुपये से कम में खरीदें 15 हजार वाला Poco का तगड़ा स्मार्टफोन, फीचर्स के हो जाएंगे फैन