दरभंगाएक घंटा पहले
दरभंगा एसएसपी ने सभी थाना अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता, व कानूनी सलाहकार के साथ संयुक्त बैठक की ।बैठक में बहुत सारे वाद विवाद पर विचार विमर्श किया गया । शहर में बढ़ रहे अपराध की कठोर निंदा करते हुए , सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को रखा ।अपराधियों में पुलिस का भय पूर्णरूपेण समाप्त दिख रहा है। दिनों दिन अपराध चरम सीमा पर बढ़ रही है।

विगत कुछ दिन पहले मोतीपुर पंचायत के अमरजीत कुमार अपने ही पंचायत के दारु तस्कर से तंग आकर बहेरा थाना में दारू के बोतल के साथ वीडियो लाइव किया था। जिसमें प्रशासन की रवैया ठीक नहीं थी। जिस कारण से एसएसपी ने चार थाना अध्यक्षों को अदला बदली किया है ।व सभी थानाध्यक्षों को अपने कर्तव्यों का पूर्ण रुप से पालन करने के लिए सख्त आदेश भी दिया है। शहर में अपराध को नियंत्रण करने के लिए टीम गठित कर नशेड़ीओ पर भी नजर रखने का आदेश एसएसपी ने दिया।