Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुजफ्फरपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर में शुक्रवार को वाहन चेकिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। कलमबाग चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे बाइक सवार युवक ने पकड़ने पर होमगार्ड जवान को सड़क पर घसीट दिया। जिसमें कांटी थाना के नारायणपुर निवासी अरूण कुमार जख्मी हो गए। वर्दी फट गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपी बाइक सवार मनियारी थाना के सिलौत वासुदेव निवासी चंदन कुमार को पकड़ लिया गया।
इस संबंध में होमगार्ड जवान ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें जवान ने बताया है कि कलमबाग चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच अघोरिया बाजार की ओर से एक बाइक पर बैठ कर तीन युवक आ रहे थे। बाइक को आरोपी चला रहा था। बाइक को रोकने पर पीछे बैठे दोनों युवक भाग निकले।
बाइक चला रहे चंदन को पकड़ने का प्रयास करने पर वह भागने लगा। इस दौरान उसकी बाइक से धक्का लगने पर वह सड़क पर गिर गए। थानेदार फारूख हुसैन अंसारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।