शाहपुर पटोरी36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रखंड की लगुनिया गांव में 22 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित होने वाली श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शुरुआत रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार और भव्य कलश यात्रा के साथ की गई। यज्ञ स्थल पर पुरोहितों ने यजमानों को मंत्रोच्चार के साथ संकल्प कराया। इसके बाद शहर के जी बी इंटर स्कूल प्रांगण में बाया नदी के तट से 251 कन्याएं कलश में जल भरकर कलश यात्रा में शामिल हुई।
घोड़े और रथों के साथ यह कलश यात्रा कवि चौक, चंदन चौक, पुरानी बाजार, अरविंद चौक, बलहा आदि होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा जहां पुरोहितों ने कलश को स्थापित करवाया। यज्ञ समिति के संयोजक रामकृपाल यादव और सदस्य सरोज राय ने संयुक्त रूप से बताया कि संध्या 7:00 बजे से रास लीला का आयोजन किया गया है और 7 दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में प्रतिदिन आचार्य श्री धीरज कृष्ण शास्त्री जी दोपहर 1:00 बजे से संध्या 5:00 तक कथा का वाचन करेंगे। समापन के दिन महाप्रसाद के महा भंडारा का भी आयोजन होगा।