नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर जहां कई बार नेपोटिज्म के आरोप लगते रहे हैं तो वहीं यहां कुछ स्टार्स ऐसे भी जिनका फिल्मी परिवारों से ना कोई नाता-रिश्ता रहा और ही कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा. ऐसे स्टार्स की जब बचपन की तस्वीरें सामने आती हैं तो खुद इनके फैंस के लिए भी पहचानना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर सामने आई है और इस एक्ट्रेस का नाम बताने में आपके पसीने छूट सकते हैं.
तीनों खानों के साथ कर चुकी हैं रोमांस
तस्वीर में एक मासूम सी बच्ची गुमसुम बैठी कहीं खोई दिखाई दे रही है. आज इस बच्ची की उम्र 33 साल है और ये खुद एक प्यारी सी बेटी की मां हैं. इस बच्ची ने शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में ग्रैंड डेब्यू किया था. इनका करियर बहुत स्पीड के साथ आगे बढ़ा और इन्होंने बहुत कम समय में तीनों खान (शाहरुख, सलमान और आमिर) के साथ सुरहिट फिल्में दीं और जबरदस्त रोमांटिक सीन फिल्माए.
क्रिकेट कप्तान से रचाई शादी
प्रोफेशनल के साथ-साथ ये एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उंचाईयां हासिल कर चुकी है और भारतीय क्रिकेट कप्तान के साथ शादी रचाई है. अगर आपने अभी भी नहीं पहचाना तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं.
अनुष्का शर्मा की क्यूटनेस
अनुष्का शर्मा की आए दिन बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं जिनमें इनकी क्यूटनेस हर किसी का दिल जीत लेती है. इसके साथ ही एक्ट्रेस खुद भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और हर दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
बेटी की परवरिश पर फोकस
इन दिनों अनुष्का अपनी बेटी वामिका की परवरिश पर फोकस कर रही हैं. इसके साथ ही बेटी के जन्म के बाद वो अपनी पहली फिल्म की तैयारियों में भी बिजी हैं. अनुष्का इन दिनों ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म क्रिकेट पर आधारित है.
आने वाली फिल्म
अनुष्का शर्मा को आपने पहलवान से लेकर खूबसूरत हसीना तक तमाम अलग अलग किरदारों में देखा होगा. अब अनुष्का शर्मा पहली बार परदे पर क्रिकेटर के किरदार में दिखाई देंगी. इसी के लिए एक्ट्रेस इन दिनों प्रैक्टिस कर रही हैं. अनुष्का शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज ‘झूलन गोस्वामी’ की बायोपिक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में लीड रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा ने तैयारी शुरू कर दी है और फैंस के साथ ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुष्का शर्मा को ग्राउंड पर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सनी लियोनी ने 40 की उम्र में दिखाया ऐसा अंदाज, फैंस को दिला दी पुराने दिनों की याद
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें