गर्मियों ने दस्तक दे दी है। अगर आप गर्मी से परेशान हो गए हैं और इससे राहत पाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे एसी के बारे में जिसको आप जहां चाहे वहां ले जा सकते हैं। ये Ac बहुत ही पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले हैं। यह मिनी एयर कंडीशनर आपको कड़ी गर्मी में भी ठंडी हवा दे सकते हैं। इसके साथ ही ये कीमत में भी बहुत ही किफायती हैं। ये Portable Small Air Conditioner And Mini Ac 1000 रुपये से कम कीमत पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर मौजूद हैं। इन में से कुछ एसी यूएसबी और बैटरी से भी चार्ज हो कर सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही टॉप सेलिंग मिनी एयर AC की जानकारी दे रहा हैं जो सस्ते और काफी अच्छे हैं:
ये भी पढ़ें:- Tata का यूजर्स को बड़ा तोहफा! 300Mbps की स्पीड वाले Plan पर दे रहा 600 रुपये की छूट
यह दमदार क्वालिटी वाला मिनी कूलर आपको एसी जैसी ठंडी हवा दे सकता है। इस मिनी एसी कूलर को आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। इसे आप USB केबल से चार्ज कर सकते हैं और आपने डेस्क को आकर्षक लुक दे सकता है। यह कूलर वजन में भी बहुत हल्का है। इस कूलर को आप सिर्फ 999 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं।
यह प्लास्टिक बॉडी से बना हुआ मिनी कूलर एसी है। यह मिनी कूलर ड्यूल ब्लेडलेस के साथ आता है, जिससे आप फैन की एयर डायरेक्शन को चेंज कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। साथ ही यह बिजली की खपत भी न के बराबर करता है। इसे आप कहीं भी और ले जा सकते हैं। इसकी कीमत अमेजन पर 699 रुपये है।
यह पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला बहुत ही बेस्ट एसी मिनी कूलर है। यह कॉम्पैक्ट होने के बावजूद बढ़िया कूलिंग करता है। इसमें आपको 1 स्विच इजी कंट्रोल मिल रहा है। जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये अमेजन पर मौजूद सबसे सस्ते कूलर में से एक है। जिसकी कीमत बस 399 रुपये है।