गयाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गया शहर के रामपुर थाना अंतर्गत चंदौती मोड़ स्थित मुख्य मार्ग पर रहे टीएनएस इंडेन गैस एजेंसी में बीती रात को अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। नकदी और लाखों रुपए के सामान की चोरी कर अपराधी आराम से फरार होने में सफल हो गए। बीती रात को अंजाम दिए गए इस घटना का पता मंगलवार की सुबह को एजेंसी के मैनेजर को हुआ।
इसके बाद रामपुर थाना की पुलिस को इसकी खबर दी गई। पुलिस की टीम स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में गैस एजेंसी के मैनेजर प्रधुमन कुमार शर्मा के लिखित शिकायत पर रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
दुकान के पिछले हिस्से के रास्ते का ताला तोड़कर घुसे थे: गैस एजेंसी आईटीवी के पिछले हिस्से के रास्ते का ताला तोड़कर अपराधी घुसे थे। अंदर दाखिल होने के बाद आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया। वैसे बताया जा रहा है कि टीएनएस इंडेन गैस एजेंसी होली को लेकर पिछले कई दिनों से बंद था। इस बीच अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरी की घटना की हो रही है छानबीन: थानाध्यक्ष
‘अपराधियों ने चंदौती मोड़ के समीप रहे टीएनएस इंडेन गैस एजेंसी में चोरी की है। चोरी हुई संपति में 73 हजार की नकदी और अन्य सामान है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास जारी है।’
-रवि कुमार, थानाध्यक्ष रामपुर