हाइलाइट्स
भारत में Truke BTG Alpha ईयरबड्स लॉन्च हो गए हैं.
ईयरबड्स को स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत मात्र 899 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Truke BTG Alpha ईयरबड्स में एक यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलता है.
नई दिल्ली. ऑडियो प्रोडक्ट्स मेकर्स Truke ने भारत में अपने लेटेस्ट ईयरबड्स Truke BTG Alpha को लॉन्च कर दिया है. ईयरबड्स कुल 48 घंटे तक का प्लेटाइम मिलेगा. कंपनी का दावा है कि इसे खास तौर से म्यूजिक और गेमिंग लवर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसमें इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
Truke BTG Alpha ईयरबड्स में एक यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलता है. इन ईयरबड्स को फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है और 5 मिनट की चार्जिंग में ये पूरे 100 मिनट तक चल सकता है. इसे ब्लैक एंड व्हाइट दो कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है.
एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन
Truke BTG Alpha 7RBG लाइटिंग के साथ एक यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है. यह यूजर्स को 40ms तक के अल्ट्रा लो लेटेंसी के साथ यह अल्टिमेट गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है. TWS में डुअल माइक एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन भी दिया गया है, जो गेमर्स को बिना किसी रुकावट के बेस्ट साउंड क्वालिटी देता है.
यह भी पढ़ें- भारत में जल्द आएगी OnePlus Nord Watch, आपकी हेल्थ और फिटनेस का रखेगी ख्याल
48 घंटे का प्लेटाइम
इसमें ओपन-टू-पेयर टेक्नोलॉजी के साथ इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे इसे लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3 तकनीक के साथ अधिक स्टेबल और तेज कनेक्टिविटी मिलती है. कंपनी का दावा है कि Truke BTG Alpha 48 घंटे तक का प्लेटाइम देता है और सिंगल चार्ज पर यह 10 घंटे तक चल सकता है. फास्ट चार्जिंग तकनीक की बदौलत यह मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में 100 मिनट तक चल सकता है.
Truke BTG Alpha की कीमत
भारत में Truke BTG Alpha की कीमत 1299 रुपये है, लेकिन इसे स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत मात्र 899 रुपये में खरीदा जा सकता है. ईयरबड्स को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इन ईयरबड्स को ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में पेश किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Music, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 17:22 IST