
वाट्सऐप जल्द लॉन्च कर सकता है कुछ नए फीचर्स.
वाट्सऐप (WhatsApp) के डेस्कटॉप वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर के लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला जूम (Zoom), गूगल मीट (Google meat) और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft teams) ऐप से होगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 19, 2020, 5:45 AM IST
वाट्सऐप की इन ऐप्स से होगी टक्कर- वाट्सऐप के डेस्कटॉप वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर के लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला जूम, गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट के टीम्स ऐप से होगा. वहीं जानकारों का कहना है कि इन फीचर के आने के बाद वाट्सऐप बाकी सभी ऐप्स को काफी पीछे छोड़ देगा. क्योंकि वाट्सऐप पर वीडिया या ऑडियो कॉल के लिए किसी अन्य ऐप को खोलने की जरूरत नहीं होती. जबकि जूम, गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को वॉयस और वीडियो कॉल के लिए बार-बार खोलना पड़ता है.
ऐसे यूज करने होंगे वाट्सऐप के ये फीचर्स- इन फीचर्स के रोलआउ होने के बाद जब आप डेस्कटॉप पर वाट्सऐप खोलेंगे तो आपको विन्डो पॉप अप दिखाई देगा. कॉल करने के लिए, यूजर्स को चैट को ओपन करके टॉप दायीं तरफ पर वॉयस या वीडियो कॉल के ऑप्शन को चुनना होगा. यह जैसे मोबाइल ऐप के जरिए कॉल की जाती हैं, उसके लगभग समान हैं. आपको बता दें लंबे समय से दुनिया भर के वाट्सऐप यूजर्स इस फीचर की मांग कर रहे थे.