
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 3275 नए मरीज़ मिले हैं. जबकि इस दौरान 55 मरीज़ों की मौत हो गई. भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है. बुधवार के मुकाबले कोरोना के मामले 2.2 फीसदी ज्यादा हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के सबसे अधिक मामले दिल्ली में सामने आए हैं. दिल्ली में 1354 नए संक्रमित मिले हैं, हरियाणा में 571, केरल में 386, उत्तर प्रदेश में 198, महाराष्ट्र में 188 संक्रमित मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो फिलहाल भारत में रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 3010 लोग कोरोनो से ठीक हुए. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 3 लाख 27 हजार टेस्ट किये गए.
एक्टिव मरीजों की संख्या
इस वक्त भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 719 है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 189 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. बीते बुधवार को 13 लाख 98 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,354 नये मामले सामने आये और महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत रही.बुधवार को सामने आये नये मामलों को मिलाकर कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,88,404 पर पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 26,177 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार शहर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,853 हैं. इस समय कोविड-19 के 180 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.
जयपुर में 1 की मौत
कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को प्रांतीय राजधानी जयपुर में एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,553 हो गई है. वहीं, राज्य में आज 63 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बुधवार को राज्य में मिले 63 नये संक्रमित मरीजों में से 48 मरीज राजधानी जयपुर में , धौलपुर में 7, अलवर-उदयपुर में 2-2 और अजमेर-भीलवाडा-जोधपुर-सीकर में एक-एक मरीज मिले हैं. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus
FIRST PUBLISHED : May 05, 2022, 10:05 IST