वनप्लस (OnePlus) इस साल भारत में अपने कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा OnePlus 10 Pro की है। इसके अलावा कंपनी जिन हैंडसेट्स को लॉन्च करने वाली है उनमें- OnePlus Nord CE 2 Lite और Nord 3 शामिल हो सकते हैं। इन डिवाइसेज के अलावा कंपनी नॉर्ड सीरीज की पहली स्मार्टवॉच को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टवॉच शाओमी और रियलमी जैसी कंपनियों की स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर दे सकती है।
10 हजार रुपये से कम हो सकती है कीमत
91 मोबाइल्स और टिप्स्टर योगेश ब्रार के अनुसार नॉर्ड ब्रैंड के स्मार्टवॉच को कंपनी इस साल की दूसरी छह माही में OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च कर सकती है। योगेश ब्रार के मुताबिक इस स्मार्टवॉच की कीमत 10 हजार रुपये से कम रहने की संभावना है। काफी संभावना है कि यह स्मार्टवॉच 5 से 8 हजार रुपये के बीच के प्राइस टैग के साथ मार्केट में एंट्री कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Airtel के 5 सस्ते डेटा रिचार्ज, 12GB तक मिलेगा डेटा, सबसे सस्ता 19 रुपये का
मिल सकते हैं कई जबर्दस्त फीचर
कंपनी की नई स्मार्टवॉच में कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले, हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप काउंट, म्यूजिक कंट्रोल और स्मार्टफोन नोटिफिकेशन्स के साथ कई शानदार फीचर दिए जा सकते हैं। वनप्लस अपनी इस स्मार्टवॉच को मार्केट में किस नाम से लॉन्च करेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
शाओमी और रियलमी से होगी टक्कर
कंपनी इस वक्त 14,999 रुपये की कीमत में आने वाली वनप्लस वॉच को ऑफर करती है। यह प्रीमियम कैटिगरी की स्मार्टवॉच है और कंपनी की कोशिश है कि नॉर्ड वॉच के साथ वह बजट सेगमेंट में भी अपनी पकड़ को मजबूत बनाए। 10 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में वनप्लस नॉर्ड वॉच की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद शाओमी, रियलमी, अमेजफिट और बोट की स्मार्टवॉच से होगी।
यह भी पढ़ें: मौका सिर्फ आज का! 50MP कैमरा वाले सस्ते 5G फोन की सेल, मात्र ₹13,499 में मिल रहा