नया स्मार्ट टीवी (Smart TV) लेने का सबसे शानदार मौका आ गया है। अमेजन पर चल रही फैब टीवी फेस्ट सेल में आप रेडमी, सैमसंग, वनप्लस और एलजी जैसी कंपनियों के टॉप सेलिंग स्मार्ट टीवी को धांसू ऑफर के साथ बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस सेल में 22 से 25 मार्च के बीच ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, अगर आप आज रात 12 बजे तक HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से अपना पसंदीदा स्मार्ट टीवी खरीदते हैं, तो आपको भी 1500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
वनप्लस टीवी पर मिलने वाले बेस्ट डील
सेल में OnePlus TV U सीरीज पर बेस्ट डील मिल रही है। इस सीरीज के टीवी को खरीदते वक्त अगर आप HDFC या CITI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 15 रुपये की छूट मिलेगी। इस सीरीज के टीवी 32 से 55 इंच की साइज में आते हैं और इनकी शुरुआती कीमत 16,499 रुपये है।
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं असली ऑफर! ₹1500 से कम में आपका हो सकता 11GB रैम वाला Realme का धांसू 5G फोन
रेडमी टीवी और एलजी के स्मार्ट टीवी पर बेस्ट ऑफर
एलजी 32 से 55 इंच की स्क्रीन साइज वाले कई धांसू टीवी ऑफर करता है। इनकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 43 से 55 इंच की कैटिगरी वाले LG NanoCell TV 4K Ultra Series भी सेल में 45,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध हैं। रेडमी भी सेल में 32 से 55 इंच के स्मार्ट टीवी को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ऑफर कर रही है। वहीं, कंपनी के 43 इंच से 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी सेल में 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध हैं।
सैमसंग और सोनी भी दे रहे जबर्दस्त डील
सेल में कंपनी क्रिस्टल 4K प्रो सीरीज और वंडरटेनमेंट सीरीज पर बेहतरीन डील दे रही है। सेल में इनकी शुरुआती कीमत 16,990 रुपये हो गई है। वहीं, क्रिस्टल 4K प्रो सीरीज को आप 37,990 रुपये में खरीद सकते हैं। बात अगर सोनी की करें तो कंपनी ब्राविया सीरीज पर आकर्षक ऑफर दे रही है। कंपनी सभी बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये का अडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ें: 13 हजार रुपये तक सस्ते में खरीदें Realme और इनफीनिक्स के फोन, Samsung और वीवो पर भी टॉप डील