नवादा40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- मोतिहारी में 25 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित होगा टूर्नामेंट
बिहार राज्य स्तरीय स्कूली रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन मोतिहारी में 25 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए नवादा से 36 सदस्यीय टीम रवाना की गई।
जिला खेल पदाधिकारी नवादा नरेश चौहान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलख देवसर, शिव कुमार, नवादा जिला रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार ने सभी को खिलाड़ियों को रवाना किया। रवाना खिलाड़ियों में आरती कुमारी, नंदनी कुमारी, जूली कुमारी, मंजू कुमारी, छोटी कुमारी, अनुष्का कुमारी, तनुज कुमारी, शिवानी कुमारी, विनीता कुमारी, रोशनी कुमारी, चांदनी कुमारी और मौसम कुमारी शामिल हैं।
वहीं अंडर-17 बालिका टीम में रितु कुमारी, रवीना, रिया, साधना, प्रेम राखी, प्रियंका, स्वीटी, पिंकी, आकांक्षा, गुड़िया, रीना और गुंचा प्रवीण शामिल हैं।
इसी तरह अंडर-19 बालिका टीम में आरती, काजल, अंजलि शर्मा, मोनी, रितु, सोनी, छोटी, अंजलि, अनु, सबनम और मनीषा कुमारी शामिल हैं। साथ ही जाने वालों में टीम के कोच विक्रम कुमार, जूही और आरती शामिल हैं।