
संग्रहालय घूमने के लिए 12 साल से अधिक उम्र वालों की 3 टिकट-श्रेणियां हैं. पहली- भारतीय नागरिकों के लिए ऑनलाइन टिकट प्रतिव्यक्ति 100 रुपए का. भारतीयों के लिए ही दूसरी श्रेणी प्रतिव्यक्ति 110 रुपए के ऑफलाइन टिकट की है. तीसरी श्रेणी- विदेशी नागरिकों के लिए ऑनलाइन टिकट की है.यह प्रतिव्यक्ति 750 रुपए का है.संग्रहालय में नक्षत्र भवन (Planetarium) है. उसे भी घूमना है तो टिकट की दर क्रमश: 150, 160 और 1125 रुपए होगी. लाइट एंड साउंड शो का इंतजाम है.इसका साथ में आनंद लेना है तो टिकट दर हो जाएगी 200, 220 और 1,500 रुपए प्रतिव्यक्ति. वहीं, अगर सिर्फ लाइट एंड साउंड शो का मजा लेना है तो 75, 85 और 550 रुपए में काम चल सकता है.