
WhatsApp ग्रुप्स पर PUBG Mobile India का फर्जी ट्रेलर Viral हो रहा है.
PUBG Mobile India के लॉन्च की तारीख अभी भी एक रहस्य बनी हुई है और इसी बीच गेम का एक फेक ट्रेलर वायरल हो रहा है…
- News18Hindi
- Last Updated:
November 25, 2020, 10:42 AM IST
बता दें कि PUBG मोबाइल इंडिया ने अभी तक भारत में लॉन्च होने वाले गेम के लिए कोई भी आधिकारिक ट्रेलर जारी नहीं किया है. प्रकाशकों ने इसकी वेबसाइट पर कुछ टीज़र जरूर जारी किए थे, जो इसके सोशल मीडिया चैनलों पर उपलब्ध हैं. हालांकि, इस टीजर में गेम की विशेषताएं और आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. PUBG Mobile India के लॉन्च की तारीख अभी भी एक रहस्य बना हुआ है और गेम के बारे में पहले से ही अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में कई अन्य दावे किए जा रहे हैं.
PUBG Corporation ने घोषणा की है कि वह PUBG Mobile India के ट्रेलर के साथ तैयार है. इसका मतलब कंपनी जल्द इस गेम का ट्रेलर लॉन्च करने वाली है. उम्मीद है कि कंपनी ट्रेलर में इस गेम की लॉन्च तारीख (PUBG Mobile India Launch Date) की भी घोषणा कर सकती है. PUBG Corporation भारत में वापसी की घोषणा के बाद से इसके कई टीजर जारी कर चुका है. साथ ही गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू है. वहीं, अब कंपनी इसका ट्रेलर लेकर आ रही है. इनसे संकेत मिलते हैं कि PUBG Mobile India को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.
PUBG Mobile ने भारत में वापसी का किया ऐलान
बता दें कि PUBG Mobile एक नए अवतार में भारत में वापसी करने को तैयार है. साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने इसका ऐलान करते हुए कहा है कि कंपनी भारतीय मार्केट के लिए नया गेम लेकर आ रही है जो भारत के लिए ही बनाया गया है. PUBG Corporation का कहना है कि इस बार चीनी कंपनी के साथ कंपनी कोई पार्टनर्शिप नहीं करेगी. PUBG Corporation के मुताबिक, PUBG Mobile India भारत के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है. कंपनी ने कहा है कि ये यूजर्स को सिक्योर और हेल्दी गेम प्ले का ऑप्शन दिया जाएगा.
बैन के बाद नए रूप में वापसी के साथ PUBG Corporation की पेरेंट कंपनी Krafton Inc ने भारत में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है. ये निवेश लोकल वीडियो गेम्स ई स्पोर्ट्स, मनोरंजन और IT इंडस्ट्रीज में किया जाएगा. भारत की PUBG कंपनी 100 कर्मचारियों की हायरिंग भी करेगी. PUBG Corporation के मुताबिक, भारत में PUBG Mobile India के नाम से लॉन्च किया जाएगा. PUBG Corporation ने कहा है कि ये नया ऐप डेटा सिक्योरिटी को बेहतर तरीके से फॉलो करेगा.