फर्रुखाबाद4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गेहूं खरीद का प्रतीकात्मक फोटो।
फर्रुखाबाद में इस बार गेहूं खरीद का 36000 मिट्रिक टन का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य के सापेक्ष जिले में 383.58 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। जहां 1.07 फीसद ही गेहूं की खरीद हो पाई। इससे एफसीआई गोदाम में स्टॉक नहीं बढ़ सका है।
2015 रुपए प्रति क्विंतल तय हुआ दाम
गेहूं खरीद के लिए जिले में 1 अप्रैल से 40 क्रय केंद्र खोल दिए गए थे। जिससे किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य मिल सके। इसी के तहत शासन ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 प्रति क्विंतल किया था, लेकिन मंडी में आढ़तियों द्वारा 2200 रुपये प्रति क्विंटल तक गेहूं की खरीद की गई। इससे क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। यहां कम संख्या में किसान गेहूं लेकर केंद्रों पहुंचे। इस दौरान जिले में 131 किसानों से 383.58 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा सकी।
पंजाब और हरियाणा से मंगाई जा रही रैक
जिले में गेहूं की खरीद न होने से एफसीआई गोदाम में गेहूं का स्टॉक नहीं है। इसी के चलते पंजाब और हरियाणा से गेहूं की रैक राशन वितरण के लिए मंगाई जा रही है। डिप्टी आरएमओ ने बताया जिले में खरीद1.07 फीसद ही हुई है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।