
File Photo: Vivo Y12s
Vivo अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y1s भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है…आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फीचर्स.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 24, 2020, 2:07 PM IST
रिपोर्ट के मुताबिक Vivo Y1s में 6.22 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका स्क्रीन रेजोलूशन 720×1520 पिक्सल है. इस फोन का डिस्प्ले NEG T2X-1 के साथ आता है. वीवो इस फोन को MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर दिया गया है. वीवो Y1s को भारत में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
खास है फोन की बैटरीमाना जा रहा है कि वीवो इस फोन का 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है. Olive Black और Aurora Blue कलर में लॉन्च कर सकती है. Vivo Y1s के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जाएगा. पावर के लिए वीवो Y1s में 4,030mAh की बैटरी लगी है, जो रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आती है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ समेत कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं. कीमत की बात करें तो कंबोडिया में फोन की कीमत 109$ रखी गई है, इस हिसाब से उम्मीद है कि भारत में इस फोन को 8 हज़ार के करीब ही लॉन्च किया जाएगा.