पटनाएक घंटा पहले
विधानसभा की सीढ़ियों पर रील बनाते दिखे तेज प्रताप।
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत काफी खराब है। उनका क्रिएटिनीन लेवल 5.1 पर पहुंच गया है। उनके स्वास्थ्य को लेकर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव जहां चिंतित नजर आ रहे। वहीं, दूसरी तरफ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव विधानसभा में रील बना रहे हैं। इसे तेज प्रताप यादव ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है।
पीछे-पीछे चलते दिख रहे तीन विधायक
यादव रील में विधान सभा की सीढ़ियों से उतर रहे हैं। उनके पीछे-पीछे राजद के तीन विधायक भी चल रहें। विधान परिषद की सीढ़ी पर तेज प्रताप यादव के पीछे गांधी की मूर्ति भी दिख रही। गांधी की मूर्ति के पास जाकर वे थम जाते हैं। जिस गाने पर तेज प्रताप यादव ने रील बनाई है वह गाना है- देश मेरे, देश मेरे… मेरी जान है तू…. देश मेरे मेरी शान है तू…।
कई रील बना चुके हैं, इस बार विधानसभा को चुना
नए रील में तेज प्रताप यादव कुर्ता- पायजामा और चप्पल पहने नजर आ रहे हैं। ललाट पर हमेशा की तरह तिलक है। यह अचानक से बनाया गया विजुअल नहीं है, जिसका रील बनाया गया है। बल्कि इसे देखकर साफ लग रहा है कि इसे शूट किया गया है। चलने की स्टाइल भी रील बनाने के अंदाज वाली है। तेज प्रताप पहले भी कई रील बना चुके हैं, लेकिन इस बार रील बनाने के लिए उन्होंने विधानसभा को चुना। जनप्रतिनिधि यहां जनता के सवाल उठाते हैं। तेज प्रताप यादव यहां रील बनाते हैं।