हाइलाइट्स
Amazon पर Mobile Saving Days सेल शुरू हो गई है.
मोबाइल सेविंग सेल में फोन पर 40% की छूट मिल रही है.
सेल में 7000mAh बैटरी वाले Tecno Pova 3 पर छूट मिल रही है.
7000mAh Battery Phone Offer: अमेज़न पर आज (25 जुलाई) से मोबाइल सेविंग्स डेज़ सेल शुरू हो गई है. सेल में ग्राहक टॉप सेलिंग मोबाइल और एसेसरीज़ को 40% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में नो कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर, Bank of Baroda, और Citi बैंक के कार्ड पर 10% की बचत की जा सकेगी. सेल में रेडमी, सैमसंग, ऐपल जैसी ब्रांड के फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी में बात करें किसी बेस्ट ऑफर की तो ग्राहकों को यहां से टेक्नो के पावरफुल फोन को कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है.
सेल पेज से मिली जानकारी के मुताबि टेक्नो पोवो 3 को सिर्फ 11,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 7000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जर, 90Hz रिफ्रेश रेट है.
(ये भी पढ़ें-काम की बात! iPhone स्क्रीन से कैसे हाइड कर सकते हैं कोई भी Apps, ये है आसान तरीका)
Tecno Pova 3 में 6.9 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है ,जिसका रेजोलूशन 1080 x 2460 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है. इसके अलावा डिस्प्ले 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है. प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें MediaTek Helio G88 (12nm) प्रोसेसर दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर ये फोन Android 11 पर काम करता है.
स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई हैं, वहीं इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ये फोन Tech Silver, Eco Black और Electric Blue जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- Jio का शानदार प्लान! कम कीमत में हर दिन मिलता है 3GB डेटा, फ्री कॉलिंग और कई फायदे…)
मिलेगी 7000mAh की खास बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 3.5mm जैक, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Tech news hindi, Tecno
FIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 07:50 IST