Samsung Galaxy A53 5G: सैमसंग गैलेक्सी A53 5G आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कुछ दिन पहले गैलेक्सी A73 5G के साथ ग्लोबली डेब्यू करने वाले मिड-रेंज गैलेक्सी ए-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को देश में 34,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. भारतीय वेरिएंट, ग्लोबल वर्जन की तरह ही है. आइए जानते हैं गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन की कीमत, सेल डेटा और विशेष ऑफर के बारे में.
भारत में सैमसंग गैलेक्सी A53 5G की कीमत 6GB/128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 34,999 रुपये और इसके 8GB/128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 35,999 रुपये में आएगा. विशेष ऑफर्स के तौर पर सैमसंग 3,000 रुपये का बैंक कैशबैक या डिवाइस को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों के लिए 2,000 रुपये का सैमसंग फाइनेंस+ कैशबैक दे रहा है.
(ये भी पढ़ें- Microsoft की खास ट्रिक! Word पर खाली या एक्सट्रा पेज को आसानी से कर सकते हैं डिलीट)
गैलेक्सी A53 5G का प्री-ऑर्डर आज से 31 मार्च तक सैमसंग ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. हैंडसेट की प्री-बुकिंग करने वालों के लिए ये सेल 25 मार्च से लाइव होगी.
Samsung Galaxy A53 5G में 6.5-इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसपर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है. नया गैलेक्सी ए-सीरीज़ हैंडसेट चार कलर ऑप्शन-लाइट ब्लू, विस्मयकारी ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज में उपलब्ध होगा.
मिलेगा क्वाड कैमरा
फोन 16GB तक के एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट और 1TB तक के माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ भी आता है. कैमरे के तौर पर Galaxy A53 5G में क्वाड कैमरा दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5-मेगापिक्सल मैक्रो और डेप्थ कैमरा होगा.
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, आपको 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो पंच-होल कटआउट में लगा होता है. डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 चलाता है और इसमें आईपी 67 रेटिंग है. पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |