- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- Deputy Director Technical Education Measures, Proposal To Remove Will Be Sent To The Government, Action May Be Taken At The End Of The Week
कानपुर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के सामने बिना बात के बोलना उप निदेशक (योजना) प्राविधिक शिक्षा आरके श्रीवास्तव को भारी पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को लखनऊ में हुई बैठक के दौरान उप निदेशक से मंत्री ने कुछ सवाल किया लेकिन वरिष्ठ अधिकारी से पूछे गए सवाल पर वह खुद उसका जवाब देने लगे। इसके अलावा उनके द्वारा किये गए कार्यों में भी ढीलापन देखने को मिला। मंत्री ने तत्काल प्रभाव से उनको हटाने के आदेश दिया। बुधवार देर शाम को कार्यालय अध्यक्ष एफआर खान को उप-निदेशक योजना और आरके श्रीवास्तव को उप निदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई।
लखनऊ की बैठक में सभी विभाग के अधिकारी थे मौजूद…
सूबे में योगी सरकार बनने के बाद मंत्री प्राविधिक शिक्षा आशीष पटेल ने जब लखनऊ में विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर रहे थे। मंत्री ने एक वरिष्ठ अधिकारी से सवाल पूछा तभी उप निदेशक (योजना) ने उसका जवाब दे दिया। वहीं इनके कामों की समीक्षा की गई, जिसमें कई ढिलाई पाई गयी और वो कभी समय पर संस्थान पहुंचते भी नहीं थे। निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार ने बताया कि मंत्री के आदेश पर उप निदेशक (योजना) को हटाकर दूसरा काम दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि आरके श्रीवास्तव अपने बड़बोलेपन की वजह से कई बार निदेशालय में भी विवाद की वजह बने हैं। ट्रांसफर सीजन आते ही अधिकारी इनको निदेशालय से बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं।