Hyundai Car Price Hike: उत्पादन लागत बढ़ने का सीधा-सीधा असर वाहनों की कीमतों पर पड़ रहा है. वाहन निर्माता बढ़े हुए इस आर्थिक बोझ को उपभोक्ताओं की जेब में ट्रांसफर कर रहे हैं. कही उत्पादन लागत में इजाफा है तो कहीं सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते उत्पादन में कमी, इन तमाम खामियां का भुगतान उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है.
फॉक्सवैगन के बाद खबर आई है कि हुंडई ने भी अपने वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं. हुंडई ने फिलहाल एसयूवी लाइनअप के दाम बढ़ाए हैं. कंपनी के इस कदम से वेन्यू, क्रेटा और अल्काजर की कीमतों में इजाफा हो गया है. इससे पहले जनवरी में भी कंपनी ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए थे.
हुंडई वेन्यू की नई कीमतें
हुंडई ने वेन्यू की कीमतों में 12,100 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. कीमतें बढ़ने के बाद वेन्यू के दाम अब 7.11 लाख रुपये से शुरू होकर 11.84 लाख रुपये तक जाती हैं. बताया गया है कि वेन्यू के एसएक्स डीजल वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट के दाम में बढ़ोतरी हुई है. वेन्यू के पेट्रोल वैरिएंट की कीमतों में 12,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें- फॉक्सवैगन ने बढ़ाए दाम, महंगी हुईं टायगुन और टिगुआन कार, जानें नई कीमत
हुंडई क्रेटा की कीमतें (Hyundai Creta Price)
हुंडई की सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा की कीमत में 21,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. क्रेटा का बेस वैरिएंट क्रेटा-ई के दामों में 21,000 रुपये और टॉप वैरिएंट स्पेक SX (O) की कीमत 21,100 रुपये तक बढ़ गई हैं. पेट्रोल वैरिएंट की कीमतों में 18,100 रुपये तक का इजाफा हुआ है. हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 10.44 लाख रुपये से 18.15 लाख रुपये के बीच है. जबकि, डीजल वैरिएंट के दाम 10.91 लाख रुपये से लेकर 18.18 लाख रुपये तक हैं.
हुंडई अल्काजर की कीमतें (Hyundai Alcazar)
हुंडई अल्काजर के पेट्रोल वर्जन के दाम बढ़कर 16.44 लाख रुपये से 19.95 लाख रुपये के बीच हो गए हैं. डीजल वर्जन के दाम भी 16.85 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car, Car Bike News, Hyundai, Hyundai Venue
FIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 15:56 IST