अयोध्या18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास जी की छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास का 84 वां जन्मोत्सव चार जून से होगा
अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास जी की छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव को लेकर बड़ी तैयारी हो रही है।समारोह में यूपी व उत्तरांचल के सीएम सहित कई केंद्रीय मंत्री व देश भर के धर्माचार्यों का आगमन हो रहा हैl
4 जून से 13 जून तक चलेगा जन्मोत्सव
जन्मोत्सव में देश के प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम मूर्ति प्रेम भूषण महाराज की श्रीराम कथा व विशाल संत सम्मेलन समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होने है। 4 जून से 13 जून तक चलने वाले जन्मोत्सव में 13 जून को महंत नृत्य गोपाल दास का 84वां जन्मदिन है। इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी,यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत देश के कई राजनेता मौजूद रहेंगे।

महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास शास्त्री ने बताया कि जन्मोत्सव में सीएम योगी और सीएम धामी आ रहे हैं
उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने जानकारी दी
मणि राम दास छावनी के महंत और महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने प्रेस वार्ता में इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराज जी का जन्मोत्सव मनाना हम सभी उनके शिष्यों व प्रेमियों के लिए सौभाग्य की बात हैl उनको मानने वाले देश के सभी कोनों सहित पूरे विश्व में हैंl इस कार्यक्रम में देश के सभी प्रमुख महंतों सहित अन्य वर्ग के लोगों को बुलाया गया हैl