बाँदा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बांदा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने जहर खा लिया, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पति ने जहर पिलाया है। आए दिन उत्पीड़न करता था। कई बार इसकी शिकायत कर चुके पर कोई सुनवाई नहीं होती है।
आपको बता दें पूरा मामला जसपुरा महिला डेरा का है, जहां की रहने वाली भूरी देवी उम्र 36 साल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसको आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं मामला घरेलू कलह का बताया जा रहा है। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पति शादी से आज तक महिला के साथ मारपीट करता था। कई बार इसकी शिकायत थाने में की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
पति पर मारपीट करने का आरोप
वहीं महिला के भाई राम प्रकाश ने जीजा पर आरोप लगाया है कि जीजा ने चूहे मारने वाली दवा घोल कर पीला दी है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि महिला का बयान दर्ज करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।