नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी सभी कार की कीमतों बढ़ाने (Car Price Hike) का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि जनवरी 2022 से नई कीमतें लागू हो जाएंगी.
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki, India) ने कहा कि वह बढ़ती लागत के बीच अगले महीने से सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि वो अलग-अलग मॉडलों के लिए कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी करेगी.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या कहा
मारुति सुजुकी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि पिछले एक साल में इनपुट लागतों में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रभाव पड़ रहा है. लिहाजा कीमतों में बढ़ोतरी के जरिए ग्राहकों पर अतिरिक्त लागत का कुछ प्रभाव डालना जरूरी हो गया है.
कंपनी ने इस साल सितंबर, जुलाई और मार्च महीने में कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. कंपनी कई मॉडलों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. इसके पहले मारुति सुजुकी ने कहा था कि सेमी कंडक्टर की कमी की वजह से दिसंबर महीने में उसका प्रोडक्शन 80-85 फीसदी हो सकता है. सेमीकंडक्टर की कमी के बीच वाहन निर्माताओं के लिए उत्पादन और आपूर्ति एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें – ₹20000 में शुरू करें इस पौधे की खेती, आराम से होगी 3.5 लाख की कमाई, जानिए कैसे?
मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट
नवंबर महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट आई है. कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कमी भारी पड़ी है जिसकी वजह से कंपनी ने नवंबर में 1,39,184 गाड़ियां बेची, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 1,53,223 गाड़ियां बेची थी. नवंबर 2021 की बिक्री के आंकड़े में 1,13,017 गाड़ियों की घरेलू बिक्री और 4,774 गाड़ियों की अन्य OEM की बिक्री भी शामिल है. नवंबर 2020 में कुल घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 135,775 से घटकर 109,726 गाड़ियां रह गई.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Car Bike News, Maruti Suzuki, Price Hike