मिर्जापुर पहुंची कोविड-19 वैक्सीन
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
महिला अस्पताल परिसर में बने मंडलीय कोल्ड चेन प्वाइंट पर मिर्जापुर और सोनभद्र के लिए वैक्सीन शाम को लाई गई। यहां से मिर्जापुर की वैक्सीन सीएमओ कार्यालय में बने कोल्ड चेन में पहुंचा दी गई, जबकि देर रात सोनभद्र के लिए 8730 वैक्सीन की खेप स्वास्थ्य कर्मचारी लेकर रवाना हो गए।
बुधवार की सुबह वाराणसी से सूचना के बाद मंडलीय कोल्ड चेन प्वाइंट प्रभारी चंद्रशेखर मिश्र कोल्ड वैन लेकर 11 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो गए। वाराणसी से शाम को साढ़े छह बजे स्वास्थ्य कर्मचारी वैन लेकर महिला अस्पताल में बने मंडलीय कोल्ड चेन प्वाइंट पहुंचे।
सीएमओ डॉ. पीडी गुप्ता, एसीएमओ डॉ. अजय कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीलेश श्रीवास्तव, यूनिसेफ के गणेश पांडेय आदि ने वैक्सीन को वाक इन कूलर में रखवाया। पूजन के बाद वैक्सीन को कूलर में रखवाया गया। सीएमओ डॉ. प्रभु दयाल गुप्ता ने बताया कि मिर्जापुर और सोनभद्र की वैक्सीन की खेप आई है।
जिले में प्रथम चरण में 10 हजार 125 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगनी है। प्रथम चरण के लिए 12 हजार 380 डोज वैक्सीन आई है, जबकि सोनभद्र के लिए आठ हजार 730 डोज वैक्सीन आई है। जिले की वैक्सीन को सीएमओ कार्यालय के कोल्ड चेन प्वाइंट में रखवा दिया गया। 15 जनवरी को ब्लाकों में भेजा जाएगा।
दो कोल्ड बॉक्स में सात पैकेट वैक्सीन
मिर्जापुर और सोनभद्र के लिए दो कोल्ड बाक्स में सात पैकेट में वैक्सीन रखी है। एक पैकेट में 50-50 के छह पैकेट रखे गए हैं। एक पैकेट में 300 बायल हैं। एक बायल में 10 डोज वैक्सीन लगेगी। चार पैकेट में 1200 बायल मिर्जापुर के लिए हैं। 38 बायल एक बाक्स में हैं। तीन पैकेट सोनभद्र के लिए हैं। वैक्सीन को दो से आठ डिग्री के तापमान पर रखा जाएगा।