मुजफ्फरनगर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जान की सुरक्षा की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचा प्रेमी युगल।
मुजफ्फरनगर के आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज करने वाले युगल ने SSP कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवती ने प्रार्थना पत्र देकर अपने स्वजन पर आरोप लगाया कि मर्जी से शादी करने पर वे उसका विरोध कर रहे हैं। उसे माता-पिता से जान से मारने की धमकी मिल रही है। भाई व अन्य रिश्तेदार भी उसे किसी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी निवासी अंशिका ने पति सोनू पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला रामपुरी संग एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसने 19 जनवरी, 2022 को आर्य समाज मंदिर में हिंदु रीति रिवाज के अनुसार से विवाह कर लिया था। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से लगातार उसके पति तथा उसे उसके पिता धारा सिंह तथा माता सुमन व भाइयों एवं अन्य रिश्तेदारों से धमकी मिल रही है। अंशिका ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे लगातार जान से मारने की धमकी देकर किसी झूठे मुकदमे में जेल भी भिजवाने की धमकी दी जा रही है। अंशिका ने मांग की कि उन्हें जान की सुरक्षा दिलाई जाए। अंशिका ने कहा कि वह बालिग है तथा अपना भला-बुरा समझ सकती है।