
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा है कि कुछ उपद्रवियों ने उनके नाम पर फर्जी अकाउंट बना लिए हैं और वे दो-तीन नंबरों से सांसदों और अन्य अधिकारियों को मेसेज भेजते हैं। उन्होंने इन नंबरों को भी ट्वीट किया। लोकसभा स्पीकर ने जिन नंबरों को पोस्ट किया वे हैं, 7862092008, 9480918183 and 9439073870. ओम बिड़ला ने लोगों से कहा है कि इन नंबरों से आने वाली कॉल और मेसेज को इग्नोर करें और इसकी जानकारी ऑफिस में भी दे दें।
ओम बिड़ला ने कहा कि फेक अकाउंट बनाने वालों ने उनकी फोटो की प्रोफाइल पिक बनाई है और कई सांसदों को मेसेज भेजे हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अथॉरिटी को मामले की जानकारी दे दी गई है।
Some miscreants have created fake account in my name with profile photo & sending messages to MPs & others from nos. 7862092008, 9480918183 & 9439073870. Matter has been reported to authorities concerned. Plz ignore calls/messages from these & other numbers & inform my office.
— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) May 4, 2022
संबंधित खबरें
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने फर्जी अकाउंट बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसमें सिम बेचने वाला भी शामिल है। इन तीनों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को ढेंकनाल से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 14 लाख रुपये नकद और 48 मोबाइल फोन के साथ 1900 सिमकार्ड बरामद किए गए हैं।