
(photo credit: instagram/@)
इस बार यशराज मुखाते ने बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के डायलॉग को एडिट किया है और यह इंटरनेट सनसनी बन गया है. यशराज ने बिग बॉस में शहनाज के डायलॉग ‘साडा कुत्ता कुत्ता, त्वाडा कुत्ता टॉमी’ को बीट्स के साथ शानदार टच दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 28, 2020, 10:06 AM IST
अब शहनाज के इसी डायलॉग विद बीट्स के साथ एक वीडियो एडिट किया है. जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज़ के डायलॉग पर अमेरिकी शो फ्रेंड्स के कुछ मजेदार मूमेंट एडिट किए गए हैं. यह वीडियो केतन प्रशांत बख्शी नाम के वीडियो एडिटर ने एडिट किया है. जो कि सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. हर तरफ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में अमेरिकी टीवी शो ‘Friends’ के रॉस और रशेल की लड़ाई से लेकर जॉय के ड्रम बजाने वाले सीन से लेकर और अन्य सीन्स को एड किया गया है. इस वीडियो को अभी तक इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं यूजर कमेंट्स के जरिए इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देने से भी पीछे नहीं हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने इसे अब तक का सबसे मजेदार वीडियो बताया है. वहीं कोई इसे शहनाज के डायलॉग ‘साडा कुत्ता कुत्ता, त्वाडा कुत्ता टॉमी’ का सबसे बेहतरीन वर्जन बता रहे हैं.