2022 Audi A8: ऑडी इंडिया ने नई लग्जरी सेडान 2022 Audi A8 के लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है. इसके लिए कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक टीजर किया है. Audi A8 कार को पिछले साल नवबर में पेश किया था. अब कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया जा रहा है. भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली इस साल यह ऑडी की दूसरी गाड़ी होगी. इससे पहले ऑडी ने इसी साल फरवरी में एसयूवी क्यू7 का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारा था.
नई Audi A8 कार को लग्जरी लुक और फील देने के लिए इसके केबिन को पहले से ज्यादा आलीशान बनाया गया है. केबिन को हाइटेक फीचर्स से लैस किया गया है. कंपनी का दावा है कि सके साथ अपडेटेड एमआईबी 3 सॉफ्टवेयर दिया गया है. पीछे की सीटों पर डुअल 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन सिस्टम दिया गया है.
नया डिजाइन, नए फीचर
नई ऑडी में डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं. गाड़ी के पीछे स्टैंडर्ड डिजिटल OLED ब्रेक लाइट्स दी गई हैं. इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है. इस सेंसर की खासियत है कि कार के दो मीटर के भीतर दूसरी कार आने पर ये लाइट एक्टिव हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Piaggio ने लॉन्च किया Justin Bieber X Vespa स्कूटर, दिल चुरा लेगा इसका स्टाइल
नई ऑडी ए 8 के फ्रंट फेस में नए डिज़ाइन वाला फ्रंट ग्रिल दिया गया है. यह पहले से बड़ा है. इस गाड़ी में आपको बार कम्पार्टमेंट के साथ कूलर, फोल्ड आउट सेंटर कंसोल टेबल और परफ्यूम फंक्शन भी दिया गया है.
Take a backseat and experience the next generation of luxury and comfort. Keep watching this space for more.#ArrivingSoon #FutureIsAnAttitude pic.twitter.com/ANGwxz2sdu
— Audi India (@AudiIN) April 18, 2022
पीटीआई के मुताबिक, ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने बताया है कि ए8 हमारी लोकप्रिय गाड़ी है. हमारे पोर्टफोलियो में यह बहुत महत्वपूर्ण कार है. इस कार में तीन लीटर का पेट्रोल इंजन होगा. इसे पूरी तरह से तैयार यूनिट के रूप में इंपोर्ट किया जाएगा. बलबीर सिंह ढिल्लन ने बताया है कि कंपनी अगले कुछ दिनों में नई ए8 के लिए बुकिंग शुरू करेगी और इसके कुछ हफ्तों बाद गाड़ी पेश की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |