सस्ती कीमत वाले ब्रॉडबैंड प्लान की लिस्ट तो काफी लंबी है, लेकिन किसी भी ग्राहक के लिए वैल्यू फॉर मनी प्लान ढूंढना काफी मुश्किल है। यहां हम आपके लिए चार बड़ी ब्रॉडबैंड कंपनियों (JioFiber, Airtel Xstream, Excitel और BSNL) के 800 रुपये से सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं। इन प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड के साथ 3300GB का डेटा हर महीने दिया जाता है।
JioFiber 100 Mbps Plan
लिस्ट में जियो का प्लान पहले पायदान पर आता है। प्लान की कीमत 699 रुपये है। इसमें ग्राहकों को 100Mbps की इंटरनेट स्पीड दी जाती है। यह स्पीड अपलोड और डाउनलोड के लिए बराबर है। साथ ही 30 दिनों के लिए 3300GB डेटा दिया जाता है। प्लान में वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: Tata Play ने चला बड़ा दांव, सस्ता कर दिया सेट-टॉप बॉक्स, Airtel से कड़ी टक्कर
Airtel का स्टैंडर्ड प्लान
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 799 रुपये है। जियो प्लान की तरह इस प्लान में भी आपको 100Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ 30 दिनों के लिए 3300GB डेटा दिया जाता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ विंक म्यूजिक और Shaw Academy की मेंबरशिप भी दी जाती है।
संबंधित खबरें
BSNL 100 Mbps Plan
बीएसएनएल के पास दो प्लान हैं, जिनकी कीमत 749 रुपये और 799 रुपये है। पहले प्लान में डेटा लिमिट 1000GB है, वहीं दूसरा प्लान 3300GB डेटा ऑफर करता है। हालांकि खास बात है कि पहले प्लान में कुछ OTT प्लेटफॉर्म के बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीदें Samsung का 5जी फोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स
Excitel 100 Mbps Plan
इस कंपनी के 100Mbps प्लान की कीमत 699 रुपये है। यूजर्स इस प्लान को 3 महीने, 4 महीने, 6 महीने, 9 महीने या 12 महीनों के लिए ले सकते हैं। जिसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 565 रुपये, 508 रुपये, 490 रुपये, 424 रुपये और 399 रुपये हो जाती है। खास बात है कि प्लान में कोई भी डेटा लिमिट नहीं है और अनलिमिटेड सुविधा मिलती है।