साउथ कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग A-सीरीज के दो नए 5जी स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। ये दोनों स्मार्टफोन Samsung Galaxy A32 5G और Galaxy A72 5G होंगे। हाल ही में गैलेक्सी ए72 5जी मॉडल की रेंडर तस्वीरें सामने आई थीं, वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए32 5जी फोन FCC सर्टिफिकेशन मिला है। इन दोनों ही फोन्स में क्वाड रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
ऐसे होंगे Galaxy A72 5G के फीचर्स
GalaxyClub की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल होगा। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एलुमिनियम फ्रेम वाला बैक पैनल, 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलेगा। फोन की कीमत 599 डॉलर (करीब 44 हजार रुपये) हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi स्मार्टफोन्स पर ₹10,000 तक की छूट, कंपनी ने शुरू की Mi Fan Sale
ऐसे होंगे Galaxy A32 5G के फीचर्स
रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलक्सी ए32 5जी फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा और सेल्फी कैमरे के लिए नॉच दी जाएगी। इसमें सैमसंग अपने Exynos प्रोसेस का इस्तेमाल करने वाली है। फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित वन यूआई 3.0 पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें: आ रहा Samsung का एक और बजट स्मार्टफोन, रैम से लेकर बैटरी तक के डीटेल
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि इस फोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि रियर कैमरा में तीन सेंसर्स वर्टिकली दिए होंगे, जबकि चौथा सेंसर बगल में LED फ्लैश के नीचे मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जा सकता है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पावर बटन में मिलेगा।