
करीना कपूर खान. (Photo Credit- @kareenakapoorkhan/Instagram)
एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने शुक्रवार को कहा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद जिस प्रकार से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) की छवि को खराब किया जा रहा है उससे उन्हें बहुत दुख पहुंचा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 18, 2020, 11:10 PM IST
दत्त ने कहा कि राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री पर अप्रत्याशित रूप से अंगुली उठाई जाने लगी और उन्हें लगता है कि बॉलीवुड को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि सिनेमा जगत को और अधिक मुखर और निडर होने की जरूरत है, करीना ने कहा, ‘आप यह माने या न माने, इंडस्ट्री को निशाना बनाया जा रहा है. आप कुछ कहेंगे तो आपकी आलोचना की जाएगी, नहीं कहेंगे फिर भी आपको निशाना बनाया जाएगा.’
करीना ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने पर अभिनेताओं को ट्रोल किया जा रहा था इस कारण से हमने चुप रहना ठीक समझा. उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि फिल्म इंडस्ट्री जो केवल मनोरंजन देना चाहता है, उसकी छवि ऐसी बनाई जा रही है, जैसे यह रहने लायक जगह न हो.
करीना ने कहा, ‘अगर एक्टर नहीं बोलना चाहते तो समझ में आता है, क्योंकि देखिए किस प्रकार से अकारण ट्रोल किया जा रहा है. वह असल में मनोरंजन इंडस्ट्री में घृणा और नकारात्मकता फैला रहे हैं. हम यहां अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए हैं. हम यहां घृणा और नकारात्मकता फ़ैलाने के लिए नहीं हैं.’वर्क फ्रंट
करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म का नाम ‘लाल सिंह चड्ढा’ है. इसमें आमिर खान लीड रोल में हैं. फिल्म 2021 में क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी. करीना की हालिया रिलीज फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ थी, जिसमें उनके साथ इरफान खान और राधिका मदान थे. इसके अलावा करीना कपूर, करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी. करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म करीना के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर शामिल हैं.