नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता iVOOMi एनर्जी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में दो नए ‘मेड-इन-इंडिया’ ई-स्कूटर मॉडल S1 और जीत (Jeet) को लॉन्च कर दिया है. इनकी शुरुआती कीमत 84,999 रुपये रखी गई है. लिथियम-आयन बैटरी निर्माता और डिजाइन करने वाली महाराष्ट्र बेस्ड iVOOMi के पश्चिमी और दक्षिणी भारत में 50 से अधिक डीलरशिप हैं.
हाई-स्पीड स्कूटर SI में 2-KW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. यह 65 किमी प्रति घंटे टॉप स्पीड से चल सकता है. इसकी कीमत 82,999 रुपये है, जबकि प्रीमियम स्कूटर जीत को दो वेरिएंट- जीत और जीत प्रो में उतारा गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 82,999 और 92,999 रुपये का है.
ये भी पढ़ें- स्पोर्ट्स और दमदार फीचर्स वाली इन 5 बाइक की कीमत है 1 लाख रुपये, देखें लिस्ट
जीत और जीत प्रो में 1.5kw और 2-kW के स्वैपेबल बैटरी पैक दिया गया है. जो एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक की रेंज देता है. इवूमी ने कहा कि इसने भारत के इलेक्ट्रिक को आगे बढ़ाने के लिए अपने ईवी को बेदाग तरीके से डिजाइन किया है. नए लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करते हैं.
आईवूमी एनर्जी के संस्थापक-एमडी सुनील बंसल ने कहा, “हम भारतीय उपभोक्ताओं और उनकी ड्राइविंग स्थितियों को समझते हैं. इसलिए हमने उनके लिए हाई सस्पेंशन और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ-साथ बड़े लेगरूम के साथ स्कूटर तैयार किए हैं.”
नए स्कूटर फाइंड माई स्कूटर, 30-लीटर बूट स्पेस, पार्किंग असिस्ट और USB चार्जिंग जैसे कई एडवांस फीचर्स से लैस हैं. iVOOMi के पुणे में R&D केंद्रों के अलावा नोएडा, पुणे और अहमदनगर में विनिर्माण संयंत्र हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Electric Scooter, Electric Vehicles