World’s thinnest 5g Phone: मोटो डेज़ खत्म होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं, और ग्राहक यहां से मोटोरोला के लेटेस्ट फोन को कम कीमत में घर ला सकते हैं. बात करें बेस्ट ऑफर की तो ग्राहक यहां सेल में से मोटो एज 30 (Moto Edge 30) को सस्ते में घर ला सकते हैं. Flipkart से मिली जानकारी के मुताबिक फोन को 30,999 रुपये के बजाए 25,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. खास बात ये है कि SBI ग्राहक इसपर फ्लैट 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. इस फोन की सबसे खास बात ये है कि ये Motorola फोन दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है, और इसका डिस्प्ले भी काफी हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है. आईए जानते हैं कैसे हैं Moto Edge 30 के सभी स्पेसिफिकेशंस….
Moto Edge 30 में इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस डिवाइस के साथ ग्राहकों को 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलेगा. मोटोरोला का ये फोन एचडीआर10 प्लस सपोर्ट के साथ आता है. ये दमदार मोटोरोला स्मार्टफोन दो स्टोरेज 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है.

Moto Edge 30 पर ऑफर दिया जा रहा है.
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 778 प्लस 5जी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6 जीबी/8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. मोटो एज 30 फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है और इस फोन को 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल का दो कैमरा
कैमरे के तौर पर फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, ये इंडिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. पावर के लिए फोन में 4020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Flipkart, Mobile Phone, Motorola, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 16:04 IST