Nothing Phone 1 भारत में प्री-ऑर्डर के लिए गुरुवार शाम को फ्लिपकार्ट पर दिखाई दिया। फोन एक समर्पित प्री-ऑर्डर पास के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो रहा। प्री-ऑर्डर पास अगले महीने आधिकारिक लॉन्च के तुरंत बाद नथिंग फोन 1 प्राप्त करने के लिए एक इनवाइट के रूप में काम करता है। फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक अतिरिक्त लाभ और ऑफ़र प्राप्त करने के भी हकदार होंगे, जिसमें एक रियायती कीमत पर फोन 1 से जुड़ी एक्सेसरीज शामिल होंगी।
ये भी पढ़ें:- Samsung को लगा बड़ा झटका! पानी में भीगने पर Smartphone खराब नहीं होने का झूठा दावा पड़ा भारी
टिपस्टर मुकुल शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिपकार्ट ने संक्षेप में एक लिस्टिंग की जिसमें भारत में नथिंग फोन 1 प्री-ऑर्डर पास की डिटेल्स दी हैं। हालांकि इस खबर को लिखते समय तक लिस्टिंग लाइव नहीं थी, शर्मा ने विकास का सुझाव देने के लिए इसके कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि नथिंग फोन 1 को प्री-ऑर्डर करने का प्राइस रिफंडएबल है। फोन को प्री आर्डर करने के लिए आपको 2,000 रुपए खर्च करने होंगे फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- LG के Smart TV पर पहली बार इतना तगड़ा डिस्काउंट! 8000 रुपये से कम में होगा आपका, जानें डील
एक बार रिफंडेबल राशि जमा हो जाने के बाद, फ्लिपकार्ट ग्राहकों को फोन प्री-ऑर्डर करने के लिए इनवाइट कोड ईमेल करेगा। फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक 12 जुलाई को रात 9 बजे फ्लिपकार्ट से नथिंग फोन 1 खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट के पास जाहिर तौर पर नथिंग फोन 1 पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई भी होगी।
Nothing Phone 1 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
नथिंग फोन (1) में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच FHD+ OLED पैनल दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए नथिंग फोन (1) में 50MP का प्राइमरी कैमरा होने की संभावना है। डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।