
टीवीएस नए साल में बाइक और स्कूट की नई रेंज लॉन्च करेगी.
TVS मोटर कंपनी 2021 में भारतीय ग्राहकों के लिए बाइक और स्कूटर की जबरदस्त रेंज लॉन्च करने वाली है. जिसमें टीवीएस अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Apache अपडेट वर्जन लॉन्च करेगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 31, 2020, 5:37 PM IST
TVS Apache RTR 160 4V- टीवीएस इस बाइक को मार्च के महीने में लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें इस बाइक को हाल ही में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया है. जहां इसको काफी पसंद किया जा रहा है. यदि इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो आपको इसमें नैविगेशन इंडीकेटर के साथ कॉल-एसएमएस अलर्ट सिस्टम मिलेगा. वहीं कंपनी इस बाइक को भारत में 1 लाख 10 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: बांस और कार्बन फाइबर से बनी है ये ई-साइकिल, इसके बारे में जानकर आप भी हो जाएंगे दंग
TVS Fiero 125- इस बाइक के जरिए टीवीएस 125cc के सेंगमेंट में एंट्री करना चाहती है और इस सेगमेंट में बजाज बाइक्स के एक छत्रराज को खत्म करना चाहती है. आपको बता दे टीवीएस इस बाइक में 125cc का एयर कूल्ड इंजन देगी, जो 9.38ps की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. वहीं इस बाइक में आपको 5स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. यदि इसकी कीमत की बात की जाए तो कंपनी इस बाइक को 75 हजार रुपये कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है.TVS Apache RTR 310 – टीवीएस की ये जबरदस्त स्पोर्ट्स बाइक 2021 के आखिर तक लॉन्च होगी. जानकारी के अनुसार इस बाइक में कंपनी कई हाईटेक फीचर्स देगी. जो कि इस सेगमेंट की बाइक में बमुश्किल ही मिलती है. इसके साथ ही इस बाइक की कीमत भारत में करीब 2 लाख 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.
यह भी पढ़ें: गाड़ी चलाने वालों को राहत! FASTag की बढ़ी डेडलाइन, जानिए नई तारीख
TVS Zeppelin R – TVS कंपनी Zeppelin R बाइक के जरिए क्रूजर बाइक सेगमेंट में भी एंट्री करने वाली है. इस बाइक में Octagonal Instrument Cluster, Rectangular Rear View Mirrors के साथ ही फ्यूल टैंक भी बिल्कुल अलग तरह का मिलेगा. इस बाइक को टीवीएस भारत में मई में लॉन्च कर सकती है. वहीं इस बाइक की कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपये के आसपास होगी.
TVS Creon – टीवीएस फरवरी या मार्च में TVS Creon नाम का स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो लुक के मामले में बेहद जबरदस्त है. टीवीएस क्रेऑन इलेक्ट्रिक स्कूटर है और यह बजाज और ऐथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर से टक्कर देंगा. वहीं इसकी कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.