ओप्पो K10 भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. इस फोन को भारत में 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, और लॉन्चिंग से पहले फोन के कई खास फीचर्स लीक हो गए हैं. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आएगा. इस चीनी फोन बनाने वाली कंपनी ने बताया कि ये मिड-रेंज फोन होगा, और इसे खरीदने के लिए ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा. Oppo K10, रैम एक्सटेंशन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, और ये इस सीरीज़ का पहला फोन होगा.
ओप्पो K10 फ्लिपकार्ट के ज़रिए 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने पहले ही Notify Me पेज को लाइव कर दिया है. ओप्पो K10 के साथ-साथ कंपनी TWS Enco Air2 को भी पेश करेगा.
Oppo K10 को माइक्रो पेज पर दो कलर वेरिएंट में देखा गया है. ये 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आता है. आने वाले Oppo K10 पंट होल डिस्प्ले डिज़ाइन दी गई है, जो कि सेल्फी लेंस के साथ आता है.
मिल सकती है 5000mAh बैटरी
Oppo K10 को लेकर कहा जा रहा है कि ये बजट सेगमेंट का फोन होगा, और इसके लिए इसे फीचर्स भी ऐसे ही होंगे. उदाहरण के तौर पर Oppo K10 में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 18W चार्जर के साथ आएगी. उम्मीद की जा रही है कि ये Android 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आएगा. Oppo K10 में कम से कम 3GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है.
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo K10 को भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है. हालांकि ओप्पो ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है. Oppo K10 के अलावा इवेंट में Oppo TWS, Enco Air2 में 13.4mm का डायनेमिक ड्राइवर और तीन इक्वलाइज़ मोड्स मिलेंगे. कंपनी का दावा है कि ये 24 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आता है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |