नई दिल्ली: टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी. 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. वहीं, टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में 17 दिसंबर से होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है. सभी खिलाड़ी नैट्स और जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. बीसीसीआई खिलाड़ियों के अभ्यास के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है.
New jersey, renewed motivation. Ready to go. pic.twitter.com/gKG9gS78th
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 24, 2020
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में टीम इंडिया नई जर्सी में नजर आएगी. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीरीज में पहने जाने वाली जर्सी साल 1992 के वर्ल्ड कप (World Cup 1992) के दौरान पहनी गई जर्सी जैसी होगी. लेकिन अब सभी अटकलें खत्म हो गई है.
IND vs AUS: सभी अटकलों पर लगा विराम, पहला टेस्ट मैच इस मैदान पर होना तय
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया की नई जर्सी की तस्वीर पहनकर तस्वीर शेयर की है. धवन (Shikhar Dhawan) ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नई जर्सी, नए सिरे से प्रेरणा. जाने के लिए तैयार’.
Team India Ye Retro jersey ke sath Limited overs matches khelegi#AUSvIND pic.twitter.com/s0DBFtRhGD
— Sushant ⚪ (@i_Sushant10) November 12, 2020
टीम इंडिया की नई जर्सी साल 1992 के वर्ल्ड कप (World Cup 1992) के दौरान पहनी गई थी. जर्सी का रंग गहरा नीला है और कंधे के पास पर्पल, हरे, लाल और सफेद रंग के शेड्स है.
Sachin Tendulkar ने दी टीम इंडिया को अहम सलाह, बताया इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार को रोकने का मूल मंत्र
India tour of Australia 2020-21 का पूरा शेड्यूल
वनडे सीरीज
27 नवंबर- पहला वनडे, सिडनी
29 नवंबर- दूसरा वनडे, सिडनी
1 दिसंबर- तीसरा वनडे, मानुका ओवल
टी-20 सीरीज
4 दिसंबर- पहला मैच, मानुका ओवल
6 दिसंबर- दूसरा मैच, सिडनी
8 दिसंबर- तीसरा मैच, सिडनी
टेस्ट सीरीज
17-21 दिसंबर- पहला टेस्ट, एडिलेड
26-31 दिसंबर- दूसरा टेस्ट, मेलबर्न
7-11 जनवरी- तीसरा टेस्ट, सिडनी
15-19 जनवरी- चौथा टेस्ट, ब्रिसबेन