नई लिस्ट के बाद भारत में टिकटॉक, यूसी समेत अब तक 267 चीनी ऐप्स बैन किए जा चुके हैं.
भारत सरकार द्वारा बैन किए जाने के बाद ये ऐप्स अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होंगे. इतना ही नहीं जो यूजर्स इन ऐप्स का वर्तमान समय में इस्तेमाल कर रहे है वो जल्द ही काम करना बंद कर देंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 24, 2020, 7:16 PM IST
भारत सरकार द्वारा बैन किए जाने के बाद ये ऐप्स अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होंगे. इतना ही नहीं जो यूजर्स इन ऐप्स का वर्तमान समय में इस्तेमाल कर रहे है वो जल्द ही काम करना बंद कर देंगे. भारत सरकार द्वारा चीनी ऐप्स (Chinese Apps) पर अब तक ये चौथी कार्रवाई है. नई लिस्ट के बाद भारत में टिकटॉक, यूसी समेत अब तक 267 चीनी ऐप्स बैन किए जा चुके हैं.
जून में शुरू हुई थी चीनी ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई
पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी संघर्ष के बाद भारत सरकार ने चीनी ऐप्स के खिलाफ इसी साल जून में कार्रवाई शुरू की थी. टिकटॉक, शेयरइट, यूसी ब्राउजर और वीचैट समेत 59 चीनी ऐप्स को जून में बंद किया गया था.- इसके बाद सिर्फ एक महीने के भीतर ही कैमस्कैनर समेत 47 ऐप्स को जुलाई में बैन किय गया था.
– लेकिन सितंबर में 118 चीनी ऐप को बैन करना केंद्र सरकार का सबसे बड़ा कदम माना गया था, जिनमें PUBG मोबाइल और PUBG मोबाइल लाइट जैसे अत्यधिक लोकप्रिय ऐप शामिल थे. इन सभी ऐप्स को बैन करते हुए केंद्र सरकार ने दावा किया था कि ये देश की अखंडता और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं.
भारत में 43 प्रतिबंधित ऐप्स की सूची में चीनी सोशल – फ्री ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप और चैट, एशिया में डेट, WeDate-डेटिंग ऐप, फ्री डेटिंग ऐप-सिंगोल जैसे डेटिंग ऐप शामिल हैं. इन ऐप्स को बैन करते हुए भारत सरकार ने फिर से दावा किया है कि आईटी अधिनियम की धारा 69 ए के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित ऐप्स ने भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा पैदा किया है.
आत्मनिर्भर ऐप्स को मिला बढ़ावा
केंद्र सरकार द्वारा चीनी ऐप्स को बैन किए जाने के बाद देसी ऐप्स को इसका फायदा मिला है. शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए चीनी ऐप टिकटॉक के बैन होने के बाद चिंगारी, मितरॉन, एमएक्स प्लेयर और बहुत कुछ जैसे घरेलू ऐप को फायदा हुआ है. इसी तरह PUBG के बैन होने के बाद आगामी गेमिंग ऐप, फियरलेस और यूनाइटेड – गार्ड्स या FAU-G को भी यूजर्स से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
! function(f, b, e, v, n, t, s) { if (f.fbq) return; n = f.fbq = function() { n.callMethod ? n.callMethod.apply(n, arguments) : n.queue.push(arguments) }; if (!f._fbq) f._fbq = n; n.push = n; n.loaded = !0; n.version = ‘2.0’; n.queue = []; t = b.createElement(e); t.async = !0; t.src = v; s = b.getElementsByTagName(e)[0]; s.parentNode.insertBefore(t, s) }(window, document, ‘script’, ‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’); fbq(‘init’, ‘482038382136514’); fbq(‘track’, ‘PageView’);