पोको (Poco) के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G की आज पहली सेल है। इस फोन को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। पोको यह फोन तीन वेरिएंट- 6जीबी+64जीबी, 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। इस फोन को आप 1 हजार रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।
पोको X4 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। पोको का यह फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 30 दिन तक चलने वाले सबसे जबर्दस्त और सस्ते प्लान, शुरुआती कीमत 16 रुपये, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा 90GB तक डेटा
संबंधित खबरें
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर कर रही है। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, IR Blaster, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: सस्ता टैबलेट Realme Pad Mini लॉन्च, 8.7 इंच का डिस्प्ले और 6400mAh बैटरी, जानें कीमत