Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W ऑफिशियल तौर पर पेश किए जा चुके हैं. ये फोन Vivo T1 सीरीज़ का हिस्सा है. कंपनी के Vivo T1 44W और Vivo T1 Pro 5G स्नैपड्रैगन चिप्स, AMOLED डिस्प्ले, और साइजेबल बैटरी के साथ आते हैं. वीवो टी1 प्रो 5जी की प्री-बुकिंग 5 मई यानी कि आज से शुरू हो गई है, और इसकी बिक्री 7 मई से शुरू होगी. वीवो T1 44W की बिक्री 8 मई से शुरू होगी. दोनों फोन वीवो के ई-कॉमर्स स्टोर और फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होंगे. वीवो टी1 प्रो 5जी और टी1 44डब्ल्यू फोन 31 मई तक स्पेशल ऑफर्स के साथ उपलब्ध होंगे.
भारत में वीवो टी1 प्रो 5जी की कीमत 6GB/128GB मॉडल के लिए 23,999 रुपये है, जबकि 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. ये फोन टर्बो ब्लैक और टर्बो सियान कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है.
Vivo T1 Pro 5G के फीचर्स
T1 Pro 5G में 6.44-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच और 90Hz रिफ्रेश रेट है. Vivo T1 Pro 5G स्नैपड्रैगन 778G SoC से लैस है, जिसे 8GB तक रैम के साथ पेश किया गया है. ये फोन एंड्रॉइड 12 फनटच ओएस 12 स्किन के साथ टॉप पर काम करता है. वीवो टी1 प्रो 5जी में जेड-एक्सिस लीनियर मोटर, अल्ट्रा गेम मोड और 4डी गेम वाइब्रेशन भी शामिल है.
कैमरे के तौर पर वीवो टी 1 प्रो 5 जी में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है. दूसरा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट शामिल हैं.
[mobileID=”rplU80000D2″ mobileBrand=”Vivo” mobileName=”Vivo T1 Pro 5G” mobileDisplay=”quickView”]
पावर के लिए फोन में 66W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 20 मिनट से कम समय में 50 प्रतिशत तक बैटरी लाइफ देने के लिए कहा जाता है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा भी है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, 5जी, जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.2, वाई-फाई 6, और बहुत कुछ शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 05, 2022, 14:35 IST