इनफीनिक्स ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 11 2022 को लॉन्च कर दिया है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। इसकी सेल 22 अप्रैल से शुरू होगी और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इनफीनिक्स हॉट 11 2022 ऑरोरा ग्रीन, पोलर ब्लैक और सनसेट गोल्ड में आता है। फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी के साथ कई बेस्ट-इन-क्लास फीचर दे रही है।
इनफीनिक्स हॉट 11 2022 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 550 निट्स की ब्राइटनेस और 89.5 पर्सेंट के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। बजट सेगमेंट में आने वाले इस फोन में कंपनी 4जीबी रैम और 64जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Mali G52 GPU के साथ ऑक्टा-कोर UniSoc T610 चिपसेट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सबसे तगड़ा ऑफर! बेहद कम कीमत में आपका होगा OnePlus 9RT 5G फोन, मिल रहा 20,550 रुपये तक का डिस्काउंट
संबंधित खबरें
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बिना आती है। बैटरी चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड लेटेस्ट XOS 10 प काम करता है।
यह भी पढ़ें: Realme GT 2 Pro ने दिखाया दम, एक घंटे में बिके 10 करोड़ रुपये के फोन, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड