Jobs
oi-Love Gaur
नई
दिल्ली,
17
अप्रैल:
नौकरी
की
तलाश
कर
रहे
युवाओं
के
लिए
जॉब
का
अच्छा
मौका
सामने
आया
है।
एयर
इंडिया
ने
एआई
एयरपोर्ट
सर्विस
लिमिटेड
(AIASL)
के
तहत
अप्रेंटिस/हैंडीवुमेन,
कस्टमर
एजेंट
सहित
658
पदों
पदों
के
लिए
जॉब
का
नोटिफिकेशन
जारी
किया
है।
इच्छुक
उम्मीदवार
ऑनलाइन
अप्लाई
कर
अपना
आवेदन
जमा
करा
सकते
हैं।
उम्मीदवार
एयर
इंडिया
की
ऑफिशियल
वेबसाइट
www.aiasl.in
पर
जाकर
अप्लाई
कर
सकते
हैं।
नोटिफिकेशन
के
मुताबिक
इन
पदों
पर
अप्लाई
करने
की
अंतिम
तारीख
22
और
27
अप्रैल
है।

658
पदों
पर
निकाली
वैकेंसी
एयर
इंडिया
ने
कोलकाता
और
लखनऊ
एयरपोर्ट
के
लिए
वैकेंसी
निकाली
है।
कुल
658
पदों
पर
उम्मीदवारों
से
आवेदन
मांगे
हैं।
बता
दें
कि
कोलकाता
एयरपोर्ट
के
लिए
अप्लाई
करने
की
22
अप्रैल
आखिरी
तारीख
है,
जबकि
लखनऊ
एयरपोर्ट
के
लिए
27
अप्रैल
आवेदन
करने
की
आखिरी
तारीख
होगी।
इसके
अलावा
वैकेंसी
की
और
डिटेल्स
पर
नजर
डालें
तो…
कोलकाता
और
लखनऊ
एयरपोर्ट
पर
भर्ती
कोलकाता
एयरपोर्ट
के
लिए
टर्मिनल
मैनेजर
का
1
पद,
उप.
टर्मिनल
मैनेजर-पैक्स
का
1
पद,
ड्यूटी
मैनेजर-टर्मिनल
के
6
पद,
जूनियर
कार्यकारी-तकनीकी
के
5
पद,
रैंप
सर्विस
एजेंट
के
12
पद,
यूटिलिटी
एजेंट
कम
रैम्प
ड्राइवर
के
96
पद,
ग्राहक
एजेंट
के
206
पद
और
अप्रेंटिस
के
277
पदों
पर
भर्ती
निकाली
है।
ऐसे
ही
लखनऊ
एयरपोर्ट
वैकेंसी
की
बात
करें
तो
ग्राहक
एजेंट
के
13
पद,
रैंप
सर्विस
एजेंट
/
यूटिलिटी
एजेंट
सह
रैंप
ड्राइवर
के
15
पद,
अप्रेंटिस
के
25
पद
और
जूनियर
कार्यकारी
तकनीकी
के
1
पद
पर
आवेदन
मांगे
हैं।
JOBS:
उत्तर
प्रदेश
बिजली
विभाग
में
नौकरी
का
मौका,
तुरंत
कर
दें
आवेदन
डायरेक्ट
लिंक
से
करें
अप्लाई
वहीं
आयु
सीमा
पर
नजर
डालें
तो
जनरल
के
लिए
28
वर्ष,
ओबीसी
31
वर्ष
और
टर्मिनल
प्रबंधक,
उप.
टर्मिनल
मैनेजर-पैक्स
और
ड्यूटी
मैनेजर-टर्मिनल
के
लिए
55
साल
होनी
चाहिए।
भर्ती
के
लिए
उम्मीदवारों
को
आवेदन
शुल्क
के
तौर
पर
500
रुपए
का
भुगतान
करना
होगा।
ऐसे
में
जो
भी
उम्मीदवार
अप्लाई
करना
चाहता
है,
वो
यहां
क्लिक
कर
सीधा
ऑनलाइन
आवेदन
कर
सकता
है।
English summary
air india SERVICES LIMITED recruitment for 658 post know all jobs detail
Story first published: Sunday, April 17, 2022, 16:48 [IST]